सेवा पखवाड़ा के तहत मेडिकल कॉलेज में स्वच्छता और हरियाली का संकल्प ।@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत वीरेन्द्र कुमार सकलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण एवं सफाई अभियान का आयोजन किया गया।इस अवसर पर एमबीबीएस 2024 बैच के इंटर्न छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वहीं प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं, कॉलेज की संपूर्ण फैकल्टी, स्टाफ एवं अन्य विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक इस अभियान में हिस्सा लिया और परिसर की स्वच्छता व हरियाली बढ़ाने में योगदान दिया।गौरतलब है कि सेवा पखवाड़ा प्रतिवर्ष 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाता है, जिसमें विभिन्न सामाजिक, स्वच्छता और जनहित के कार्यक्रम संचालित होते हैं।कार्यक्रम में कॉलेज के डीन, सांस्कृतिक समिति के सदस्य एवं सेवा पखवाड़ा के नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि परिसर को स्वच्छ और हरित बनाए रखने के लिए समय-समय पर ऐसे अभियान जारी रहेंगे ।

Top