नीमच टुडे न्यूज़ | कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा जनसुनवाई में आने वाले जरूरतमंदों को रेडक्रास से एक लाख 10 हजार रूपये की तत्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। एक अगस्त 2025 से अब तक पांच जरूरतमंदों को एक लाख 10 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। इनमें अहीर मोहल्ला बघाना के मनीष कुमार को किडनी के उपचार के लिए 5 हजार रूपये, रामपुरा के राकेश बंशीलाल को दुर्घटना में पैर फेक्चर के उपचार लिए 10 हजार रूपये, जोडमी रामपुरा की लक्ष्मी पति सत्तु बंजारा की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर पीडित परिवार की 50 हजार रूपये, कुचडौद के चंद्रशेखर जैन को दिव्यांग पुत्री के विवाह के लिए 15 हजार रूपये एवं सिंगोली के समीर पिता बरकत हुसैन को ह्दय के वाल के उपचार के लिए 30 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत कर भुगतान की गई है जनसुनवाई में मंगलवार को 23 सितम्बर को सिंगोली के समीर पिता बरकत हुसैन ने कलेक्टर से दवाईयों के लिए मदद का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए, कि वे समीर को आवश्यक दवाईयां नि:शुल्क उपलब्ध करवाए। इस पर सिविल सर्जन नीमच द्वारा मंगलवार को ही समीर को तत्काल आवश्यक दवाईयां नि:शुल्क उपलब्ध करवा दी गई है।