प्राचीन वाल्मीकि व्यायाम शाला के पुनर्गठन पर उस्ताद,खलीफा नियुक्त एवं सम्मानित|@NeemuchToday


नीमच टुडे न्यूज़  l राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक सेवा संस्थान अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा टीम रामगोपाल राजा के द्वारा नगर की प्राचीन व्यायाम शाला के पुनर्गठन पर व्यायाम शाला के उस्ताद केलाश सरसिया, खलीफा राजेश सोदे,सरपटे विक्की पथरोड़ एवं मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन,जिला महामंत्री सत्यनारायण गोयल,जिला महामंत्री रोशन वर्मा का पंचायत के चौधरी रामु गोहर के द्वार सभी का साफा ओर पुष्पमाला से भव्य स्वागत किया गया। सम्मान की इस बेला में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश के द्वारा आभार व्यक्त कर भारत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत समाज के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान बताया तत्पश्चात जिला महा मंत्री सत्यनारायण जी गोयल द्वारा वाल्मीकि समाज को धन्यवाद एवं आभार देते हुए वाल्मीकि समाज को गुरु शब्द कि उपाधि दी और स्पष्ट किया जहां स्वच्छता होती है वहां ईश्वर का वास होता है वह समाज हमें ईश्वर की ओर लेकर जाए उस समाज को गुरु माना जाता है इसलिए हम वाल्मीकि समाज को गुरु मानते हैं और सभी युवाओं को सनातन धर्म की विशेषता बात कर सनातन धर्म की और प्रेरित किया बस इतना सुनते ही भारी संख्या में उपस्थित वाल्मीकि युवाओं की ताली से परिसर गूंज उठा।कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष संदीप चौहान ने किया
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ कालूराम राठौड़, हरिश्चंद्र गोहर, ओमप्रकाश घेंघट, प्रेमचंद कलोसिया,अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिला प्रभारी दिलीप पथरोड़, जिला संरक्षक नवीन जी चौहान, जिलाअध्यक्ष श्याम लाल जी घेंघट,(न.पा.स. कर्म.) प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीपक सरसवाल, दिलीप घेंघट,बालकिशन चारण, मुकेश  पथरोड़, सुरेश  पथरोड़, विनोद सोदे, जितेंद्र  घेंघट,दिनेश घावरी,विनोद पथरोड़, संतोष नरवाले, महेंद्र सौदे,अजय बारसे, सुनील चौहान,आशीष पथरोड़, विमल डगले, राहुल नरवाले,राकेश चुटेल,नितिन घेंघट,विक्की घेघंट,रॉबिन नकवाल, विक्की सरसवाल, अविनाश घेंघट हर्ष पथरोड़,जीवन पथरोड़, मोनू पथरोड़,राज जैसवार, सुभाष संगत, बिट्टू सरसवाल, लोकेश चौहान, विवेक सरसिया,अक्षय सरसिया,चेतन चंडालिया,अर्जुन छपरीबंद, मंगल चंडालिया,देवकरण आदिवाल,अर्जुन छपरीबंद दिनेश छपरीबंद सुमित सौदे,संजय पथरोड़,अक्षय खरे,महेश घावरी,राहुल आदिवाल, अविनाश घारू, मंगल चौहान आदि, राजेश चंडालिया, जगदीश लोठ, किशोर, विकास कल्याणी आदि भारी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी जीतू सरसवाल के द्वारा दी गई

Top