नीमच के समाजसेवी अशोक गंगानगर को बदनाम करने की साजिश पहले हत्या का प्लान- अब शिकायतो का दौर |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज 
नीमच में दूसरों के कंधे पर बंदूक रखकर किस तरह से निजी स्वार्थ साधने व व्यक्तिगत छवि को किस तरह से धूमिल की जाती है, यह पिछले दिनों नजर आया है। शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर के दुश्मन अपने ही बन गए है। वे ही अब पर्दे के पीछे रहकर पुलिस,प्रशासन को गुमराह करने में जुटे हुए है। अपने आप को डॉन साबित करने के लिए कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के साथ मिलकर    राकेश अरोरा ने 4 फरवरी 2024 को समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर पर जानलेवा हमला करवाया। हमले के पीछे इनकी योजना था कि अशोक अरोरा को मार देने के बाद नीमच के डॉन बन जाएंगे, लेकिन उनका सपना उसी वक्त चकनाचूर हो गया। मां भादवामाता के अशीर्वाद से समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर को गोली बाएं हाथ से गुजर गई। इसके बाद वे अब नए तरीकों से समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर को डेमेज करने में जुटे हुए है। नीमच से लेकर भोपाल तक इन कथित शिकायतों को हवा देकर पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है, किन्तु गुप्त एजेंसियां झूठी शिकायतों की स्थिति से वाकिफ है और नीमच के हर व्यक्ति जानता है कि झूठी शिकायतें करने के पीछे प्रसिद्ध समाजसेवी के बढती लोकप्रियता को कम करना है। 


नीमच में बदमाशों की एंट्री करवाकर अपनाकर डॉन बनने की कोशिश का भंडाफोड— 4 फरवी 2024 को समाजसेवी श्री अरोरा पर इंदौर के शूटर बाबू फकीर व अन्य शूटरों से फायरिंग करवाई और श्री अरोरा इस हमले में बाल—बाल बच गए। पुलिस की जांच में सामने आया कि राकेश अरोरा और कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी ने यह हमला नीमच में डॉन बनने के लिए करवाया था,किन्तु इस योजना में वे फेल हो गए। बाबू सिंधी सलाखों के पीछे है वहीं राकेश अरोरा जमानत पर है, जमानत पर रहते उस हुए उनके बडे भाई अशोक अरोरा के खिलाफ झूठी शिकायतें करवाकर डेमेज करने में जुटा हुए है। इसके लिए धनबल का भी उपयोग हो रहा है। विवादों से घिरे लाला चौधरी- महिला ने लगाए आरोप 


प्रदेश के एक प्रतिष्ठित अखबार में  धनराज चौधरी उर्फ लाला चौधरी के नाम से एक कथित शिकायत का आधा पेज का विज्ञापन छपवाया। जिसमें आरोप लगाया कि अशोक अरोरा उसके मकान को लेना चाहता है, किन्तु हकीकत तो यह है कि लाला चौधरी खुद ने एक महिला के साथ धोखाधडी कर उक्त मकान को हडप रखा है और इसका मामला हाईकोर्ट में लंबित है। धनराज उर्फ लाला चौधरी से पीडित एक महिला ने सीएम हेल्प लाइन से लेकर पुलिस प्रशासन को शिकायतें की है, किन्तु उसे आज तक इंसाफ नहीं मिला है।  इस महिला का वीडियो सामने आया है,

Top