नीमच टुडे न्यूज़ । आज आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा गाडोलिया बस्ती की आंगनवाड़ी केंद्र पर 9 कन्याओं का किया सम्मान । नवरात्रि मां दुर्गा के इस पावन पर्व पर माना जाता है कि प्रत्येक कन्या में माता दुर्गा का दिव्य रूप विद्यमान होता है, इसलिए उनका पूजन करने से घर और जीवन में शांति, सौभाग्य और आशीर्वाद की प्राप्ति होती है। यह पूजा हमें सद्गुण अपनाने और जीवन में नैतिकता व विवेक के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देती है।आकांक्षा वेलफेयर द्वारा नौ कन्याओं को सम्मानित किया गया डॉली पति रवि जी , पूजा पति देवीलाल जी , सोनाली पति विशाल जी , आरती पति अजय जी , काजल पति गोविंदा धाकड़ इन सभी की बेटियों का उपहार देकर किया सम्मान। एव आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश समाज को दिया गया। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन की संचालिका ज्योति बैंस ,अश्विनी बैरागी, राजकुमार चौधरी ,सचिव रानी बैंस ,अर्चना बैरागी रश्मि बैंस केशवी बैंस शिक्षिका रंजीत चौहान, वह राजेश्वरी चंद्रावत ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेमलता प्रजापति, वह सहायिका सुमन देवी ,उषा कार्यकर्ता नीतू गवली व अन्य महिलाएं भी उपस्थित थी