| | शवयात्रा | |
अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि मेरी माताजी , स्व मोहनलालजी, स्व. मांगीलालजी के छोटे भाई की धर्मपत्नी एवं अमन की दादीजी, स्व. रामभरोसेजी गुप्ता (अलकोलाइड ) की धर्मपत्नी श्रीमती लीलादेवी गुप्ता का परलोकगमन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 01 अक्टूबर 2025,बुधवार को शाम 04.00 बजे निवास स्थान 402, हुडको कॉलोनी, बगीचा न 2 से शववाहन द्वारा निकाली जाएगी।
जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी