चीताखेड़ा में नवरात्रि पर्व पर भक्ति और गरबा का अद्भुत संगम |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ |इन दिनों पूरा अंचल शक्ति की भक्ति में डूबा हुआ है। कहीं गरबा नृत्य के जरिए मां को रिझाया जा रहा है, तो कहीं उपवास, निराहार व नंगे पांव चलकर मां की साधना की जा रही है। चौक-चौराहों से लेकर घर-घर में विराजित मां अम्बे की आराधना सुबह-शाम की जा रही है।चीताखेड़ा के समीप स्थित माता का खेड़ा की पावन धरा पर विराजित आरोग्य देवी महामाया आवरी माता का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र बना हुआ है। भक्तों का मानना है कि यहां मां के दरबार में सच्ची श्रद्धा से मांगी गई मुरादें तुरंत पूरी होती हैं। मां की कृपा से मानसिक शांति व आरोग्य की प्राप्ति होती है।वहीं चीताखेड़ा के कारा बावजी चौक, राजीव कॉलोनी परिसर में नवरात्र के अवसर पर सजे गरबा पंडाल में आराधिकाएं रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित होकर मां के भजनों पर नृत्य करती नजर आईं। महाष्टमी पर एक से बढ़कर एक गरबा प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।पूरे क्षेत्र में भक्ति, उल्लास और नारी शक्ति की अद्भुत छवि देखने को मिल रही है। नवरात्र का यह पर्व धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया है।

Top