| | शवयात्रा | |
मेरे अनुज एवं कमल, राजकुमार, संतोष, विजय, संजीव की भाभीजी व गौरव, सारांश, चिराग की ताईजी तथा अर्विक, जीविका, इशू की दादीजी एवं श्रीमती प्रीति, भावना की माताजी श्रीमती निर्मलादेवी पत्नी स्व. श्री नवल किशोरजी ऐरन का स्वर्गवास दिनांक 1 अक्टूबर 2025 को हो गया है, जिनका उठावना आज 3 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3 बजे कमल अग्रसेन भवन (चौकन्ना बालाजी के पीछे), नीमच पर रखा गया है।पीहर पक्ष का संयुक्त उठावना रहेगा।शोक बैठक 5 अक्टूबर तक शाम 4 से 6 बजे, निज निवास पर रखी गई ।
जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी