दशहरे पर नीमच पुलिस लाइन व मनासा थाने में विधिपूर्वक हुआ शस्त्र पूजन |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ |  विजयादशमी पर्व के अवसर पर नीमच जिले में परंपरागत शस्त्र पूजन कार्यक्रम हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। पुलिस लाइन, कनावटी (नीमच) में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद  बंशीलाल गुर्जर, विधायक  ओमप्रकाश सखलेचा,  दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष  सज्जनसिंह चौहान, कलेक्टर  हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने विधिविधान से शस्त्रों की पूजा की।इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न हुई और शस्त्रों को शक्ति व न्याय का प्रतीक बताया गया। पुलिस अधीक्षक  जायसवाल सहित पुलिस अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।इसी क्रम में मनासा थाने में भी दशहरा पर्व पारंपरिक ढंग से मनाया गया। विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, एसडीएम  किरण आंजना, एसडीओपी  सावेरा अंसारी व थाना प्रभारी  शिव रघुवंशी ने शस्त्र पूजन कर समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।

Top