नीमच टुडे न्यूज़ | स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतिम दिन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर, नीमच में सफाई अभियान चलाया गया।कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अंकिता पंड्या के मार्गदर्शन में अभियान संचालित हुआ। कार्यक्रम अधिकारी ने स्वच्छता को स्वास्थ्य से जोड़ा और आमजन से स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की।कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर स्टाफ एवं पुलिस अधिकारी शामिल रहे।