मनासा में भावांतर योजना को लेकर जागरूकता रैली, विधायक मारू ने किया नेतृत्व |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | शहर  के मनासा में शनिवार शाम को भावांतर भुगतान योजना को लेकर जागरूकता फैलाने हेतु एक भव्य ट्रैक्टर और बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व स्वयं क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने किया, जिन्होंने ट्रैक्टर चलाकर किसानों को योजना से जुड़ने का संदेश दिया।रैली की शुरुआत कृषि उपज मंडी परिसर से हुई और यह नगर के प्रमुख मार्गों—कारगिल चौराहा, बस स्टैंड, रामपुरा नाका व मंदसौर नाका होते हुए पुनः कारगिल चौराहे पर समाप्त हुई। रैली में बड़ी संख्या में किसान, व्यापारी, भाजपा कार्यकर्ता तथा कृषि, राजस्व और मंडी समिति के अधिकारी शामिल हुए।इस रैली का उद्देश्य किसानों को भावांतर योजना के लाभ, पंजीयन प्रक्रिया और सरकार की किसान-हितैषी नीतियों की जानकारी देना था। रैली के समापन पर विधायक मारू ने किसानों को मिठाई खिलाकर योजना के प्रतीकात्मक शुभारंभ की घोषणा की।उन्होंने बताया कि योजना के तहत किसानों का पंजीयन 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा, जबकि सोयाबीन की खरीदी 24 अक्टूबर से 15 जनवरी 2026 तक चलेगी। भाजपा सरकार किसानों के साथ खड़ी है और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Top