नीमच टुडे न्यूज़ | अहीर नारायणी सेना, नीमच ने नगर में "चक्रधारी श्रीकृष्ण अहीर यदुवंशी चौराहा" के निर्माण की मांग को लेकर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा। यह चौराहा समाज की आस्था, सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक पहचान को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रस्तावित है।सेना के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में आग्रह किया कि यह चौराहा नगर के प्रमुख स्थान मंडी गेट के सामने, स्टेशन रोड पर बनाया जाए। प्रतिनिधियों ने बताया कि यह स्थान नगर के मुख्य मार्गों में से एक है, जहाँ चौराहा बनने से अहीर समाज को सामाजिक प्रतिनिधित्व प्राप्त होगा और नगर की सांस्कृतिक विविधता को भी मजबूती मिलेगी।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि यह मांग अहीर यदुवंशी समाज द्वारा वर्षों से की जा रही है और अब इसे मूर्त रूप देने का समय आ गया है। प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका अध्यक्ष से इस प्रस्ताव को स्वीकृत कर आवश्यक प्रशासनिक कार्यवाही शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया।इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य नागरिक एवं संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद थे।