नीमच टुडे न्यूज़ ।भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। जनता द्वारा चुने हुए जन प्रतिनिधियो वाले कांग्रेस के वार्डो का विकास रोककर भाजपा के जनप्रतिनिधि आखिरकार क्या दर्शाना चाहते है। भारतीय जनता पार्टी पर उक्त आरोप चस्पा करते हुए नगर पालिका परिषद ग्वालटोली-इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 9 पार्षद हरगोविंद दीवान व वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद सुमित्रा- मुकेश पोरवाल ने कहा कि निर्वाचित जन प्रतिनिधि जनता द्वारा चुने जाते हैं, वे किसी पार्टी के नहीं होते हैं। चुनाव जीतने के बादवे आम जनता के प्रतिनिधि हो जाते हैं एवं नगर पालिका परिषद के सभी 40 पार्षदों के समान दृष्टि रखकर विकास करना चाहिए। पार्षदों ने नगर पालिका परिषद की बैठक में प्रमुखता से उक्त मुद्दे को उठाया चार माह पूर्व बैठक में जो प्रस्ताव पास किए गए थे जिनकी टी एस आज दिनांक तक नहीं आने से विकास नहीं हो पा रहा है। 
अभी वर्तमान में पी. आई.सी.एवं परिषद की बैठकों में कांग्रेस समर्पित पार्षदों के वार्ड का एक भी प्रस्ताव नहीं रखने से वार्ड वासियों में भारी आक्रोश है । भारतीय जनता पार्टी एक तरफ सबका साथ सबका विकास का नारा देती है लेकिन भेदभाव करके वार्डों के विकास कार्य को रोका जा रहा है। नगर पालिका का एजेंडा अगर भारतीय जनता पार्टी तय करेगी तो शहर का विकास कैसे होगा। नगर पालिका अध्यक्ष को बिना भेदभाव कर सभी वार्डों के प्रस्ताव पी.आई.सी व परिषद की बैठक में रखना चाहिए । दीवान व पोरवाल ने बताया कि नपा कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी भी बेलगाम हो चुके हैं आम जनता को हर छोटे काम के लिए न .पा.कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। जनप्रतिनिधियो का अगर सम्मान नहीं होगा तो फिर किसका होगा। नगर पालिका कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।आवास योजना में भारी लापरवाही चल रही हैं।कई पात्र लोगों को लाभ नहीं दिया जा रहा।पार्षद पोरवाल व दीवान ने बताया कि इस संबंध में उनके द्वारा शीघ्र ही जिला कलेक्टर नीमच, नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पालिका अधिकारी से मिलकर ज्ञापन दिया जाएगा।