अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा ने मनाई भगवान श्री महर्षि वाल्मीकि जी की जन्म जयंती !@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ ।  अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा टीम चौधरी राजेश करोसिया राजा भैया के नीमच जिले के समस्त पदाधिकारीयो ने नीमच विधान सभा के विधायक दिलीप सिंह परिहार व कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरुण बाहेती की उपस्थिति में भगवान श्री महर्षि वाल्मीकि वाटिका फवारा चौक पर वाल्मीकि समाज के आराध्य देव भगवान श्री महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जय श्री राम जय वाल्मीकि के जयघोष के साथ उत्साहित हो नीमच विधानसभा के लोकप्रिय विधायक दिलीप सिंह परिहार के साथ पुरानी नगरपालिका स्थित झुग्गी बस्ती मे पहुंच कर नन्हे, मुंहे बच्चों को खिलोने, मिठाई, कॉपी व शिक्षण सामग्री वितरण कर शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया इस अवसर पर नीमच विधानसभा विधायक  दिलीप सिंह परिहार  ने भगवान वाल्मीकि के जीवन  पर प्रकाश डालते हुए बताया की महर्षि वाल्मीकी जी ने रामायण की रचना कर प्रभु श्री राम के जीवन कल से सम्पूर्ण जगत को अवगत कराया है  व महर्षि वाल्मीकी जी के हाथ मे भी कलम है इसलिए महासभा के पदाधिकारियो ने शिक्षण सामग्री वितरण कर शहर में शिक्षा के प्रति जागृति का एक अच्छा सन्देश दिया है जिसके लिए अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा बधाई के पात्र हैं और आज भगवान श्री वाल्मीकि जयंती पर सभी शहर वासियों व जिले वासियों एवं समस्त देशवासियों को बधाई शुभकामनाए प्रेषित की  !

उक्त अवसर पर उपस्थित अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिला अध्यक्ष रामूराम डागर,नगरअध्यक्ष,कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश घारू, सलाहकार प्रीतम पथरोड, सूरज थनवार, उपाध्यक्ष श्यामलाल सरसवाल समाज सेवी उमेश कल्याणी,वाल्मीकि संघर्ष समिति सरक्षक राणा नरवाले,
महामंत्री विजय नरवाले, समाज सेवी गोपाल नरवाले,महामंत्री दीपक चन्डलिया,राधेश्याम पंवार,संगठन मंत्री हेमन्त कालोसिया, कोषाध्यक्ष कैलाश चरन,जिला सचिव ऋषि कालोसिया, सह सचिव पवन पथरोड,समाजसेवी मुरारी सौदे,नगर महामंत्री शशि दावरे, संगठन मंत्री राजेंद्र गोहर,शुभम नरवाले, सह कोषाध्यक्ष करन सांगेला,समाज सेवी रमेश सार्स, वीर शिरोमणि ग्रुप से, आशीष पथरोड, विनय पथरोड,तुषार नरवाले  समाजसेवी संजय बरसे समाजजान एवं युवा साथी उपस्थित रहे

Top