। । उठवाना । ।
नीमच निवासी 46 वर्षीय बुरहानुद्दीन ईरानी पिता शब्बीर हुसैन का 7 अक्टूबर को मुंबई में निधन हो गया। वे हंसमुख, मिलनसार और समाजसेवी प्रवृत्ति के व्यक्ति थे, जो रक्तदान जैसे कार्यों में सक्रिय रहते थे। वे पत्रकार अब्दुल अली ईरानी के छोटे भाई थे। उनका सुपुर्द-ए-खाक नीमच के बुरहानी बाग कब्रिस्तान में किया गया। बड़ी संख्या में समाजजन, परिजन और मित्रों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका उठवाना 10 अक्टूबर को सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे तक निजी निवास बंगला नं. 47, सपना होटल के पास रखा गया है।