नीमच में दाऊदी बोहरा समाज ने 52वें और 53वें धर्मगुरुओं का जन्मदिन भव्य जुलूस के साथ मनाया |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | दाऊदी बोहरा समाज के 52वें धर्मगुरु सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब और 53वें धर्मगुरु सैयदना आलीक़दर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का जन्मदिन रविवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने शहर में एक भव्य जुलूस निकाला, जिसने नगर को धार्मिक उत्साह और देशभक्ति की भावना से भर दिया।बोहरा बाजार के बाहर से शुरू हुए इस जुलूस में समाज के सदस्य पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए, जो आयोजन की गरिमा को बढ़ाने वाला था। जुलूस में बच्चों से सजी बग्गी और घोड़ों पर सवार वरिष्ठ सदस्य मुख्य आकर्षण रहे। पूरे मार्ग में “हिंदुस्तान जिंदाबाद” और “नारा-ए-तकबीर” जैसे नारों की गूंज सुनाई दी।कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरुण बाहेती समेत कई सामाजिक संगठनों ने जुलूस का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। बुरहानी गार्ड ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली, जबकि इज्जी स्काउट बैंड की धुनों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बनाया।जुलूस बोहरा गली से शुरू होकर कमल चौक, फव्वारा चौक, बारादरी, घंटाघर, पुस्तक बाजार, फोर जीरो चौराहा होते हुए पुनः बोहरा गली पर समाप्त हुआ। यह आयोजन दाऊदी बोहरा समाज की एकता और आस्था का प्रतीक साबित हुआ।

Top