नीमच टुडे न्यूज़ | (आजाद खान) शेख सैयद पठान सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुस्लिम समाज के 15 जोड़ों के निकाह के साथ एक दूसरे के हमराह बने।
नीमच के हृदय स्थल गांधी वाटिका परिसर में रविवार को शेख सैयद पठान सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें नीमच जिले सहित राजस्थान से आए कुल 15 जोड़ों का निकाह मुकम्मल हुआ वहीं सामाजिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा से नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार कांग्रेस जिला अध्यक्ष तरुण बाहेती पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पटेल भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन सहित एमआई सी अध्यक्ष गुलाम रसूल पठान एडवोकेट हाजी गुलाम यजदानी खान सहित राजस्थान से आये प्रबुद्धजनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा नव विवाहित दूल्हा दुल्हन को खुशहाल जीवन जीने का आशीर्वाद प्रदान किया वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधन में बताया है कि वर्तमान समय में मुस्लिम समाज जन को शिक्षा के प्रति जागरूक होने की जरूरत है ताकि वह समाज को सही दिशा प्रदान कर सके वही मुस्लिम तंजीम द्वारा जो इस प्रकार के विवाह सम्मेलन कराए जाते है इनका सीधा मकसद होता है विवाह में होने वाली फिजूल खर्ची को रोकना । नीमच,बघाना, निम्बाहेड़ा, रामपुरा, जाट, कुकड़ेश्वर,मनासा सहित जिले भर से और राजस्थान सहित आए 15 जोड़ों के साथ सभी मेहमाने खशुसियात के लिए गांधी वाटिका में बेहतरीन भोजन का एहतमाम किया गया शेख सैयद पठान सामूहिक विवाह सम्मेलन के सदर याकूब भाई पठान खजांची जाहिद कादरी, हाजी जाहिद खान, फिरोज पठान इरफान खान, अजहर खान, हनीफ खान,हाशिम खान, बाबू खान, इकबाल पठान, मुजीब खान, आज़ाद खान,सहित कमेटी के सदस्यों की मेहनत और लगन के साथ यह विवाह सम्मेलन पूर्ण रूप से सफलतम तरीके से मुकम्मल हुआ।
शेख सय्यद पठान कमेटी के नव निर्वाचित अध्यक्ष हाजी जाहिद खान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि बड़ी सादगी और कम खर्च से बेटे बेटियों का निकाह हो सके ऐसे प्रयास के साथ कमेटी द्वारा सम्मेलन कराया गया ताकि आर्थिक तंगी के बोझ तले किसी परिवार में बेटे बेटियो की शादी समय पर हो सके वही कमेटी द्वारा उन्हें उपहार के रूप जरूरत का सामान भी दिया गया ताकि वह सम्मानपूर्वक अपने जीवन की शुरुआत कर सके ये सम्मेलन सादगी एकता और समानता का परिचायक भी है।