मुख्यमंत्री से मिले विधायक दिलीपसिंह परिहार मुआवजे में आ रही दिक्कत, भावांतर, बारिष के कारण खराब सडकों के निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों पर हुई विस्तार से चर्चा |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ |  विधायक दिलीपसिंह परिहार ने आज भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से मुलाकात की और उन्हें नीमच विधानसभा के किसानों को सोयाबीन के मुआवजे को लेकर आ रही दिक्कतों, भावांतर योजना, ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के कारण खराब हुई सडकों के निर्माण, नगरपालिका परिक्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की गति को बढाने सहित नीमच में सीएम राईस विद्यालय एवं हवाई पट्टी उन्नयन का मांग पत्र सौंपा। जिस पर मुख्यमंत्री ने कार्यवाही का आश्वासन दिया और यह भी आश्वस्त किया कि प्रदेश के अन्तिम छोर पर बसा नीमच प्रदेश का मुख्य द्वार भी है, जिसके विकास के लिए साधन-संसाधन और राशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। विधायक परिहार ने नीमच को पूर्व में दी गई सौगातों के लिए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का मुंह मीठा कराकर धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें नीमच आने का न्यौता भी दिया। जिस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नीमच आने का आश्वासन दिया। 

Top