कायस्थ समाज नीमच का चित्रगुप्त दूज पूजन एवं दिवाली मिलन संपन्न |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । कायस्थ समाज नीमच द्वारा कार्तिक मास द्वितीया तिथि पर *चित्रगुप्त पूजन एवं दिवाली मिलन समारोह* बड़े श्रद्धा भाव और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संसार के सभी प्राणियों के पाप-पुण्य का लेखा रखने वाले *प्रातःस्मरणीय भगवान चित्रगुप्त* की कथा पंडित नरेश पाठक के मुखारविंद से संपन्न हुई।कार्यक्रम में कायस्थ समाज के अध्यक्ष सत्येन्द्र सक्सेना एवं प्रीति सक्सेना ने पूजन का शुभारंभ किया। सभी कायस्थ समाज परिवारों ने मिलकर पूजन और महाआरती में भाग लिया। महाआरती के पश्चात दिवाली मिलन का आयोजन हुआ, जिसमें समाजजनों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं।कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष राजेश जौहरी, कायस्थ महिला मंडल अध्यक्ष कृष्णा निगम, प्रकाश गौड़, बसंत गौड़, आलोक श्रीवास्तव, कीर्ति श्रीवास्तव, ई. आशीष सक्सेना, एस. एन. श्रीवास्तव, पूनम सक्सेना, सुजय सक्सेना, शैलजा गौड़, उर्मिला गौड़, अनुराधा भटनागर, दीपक राय गौड़, दिलीप निगम, आर्ची सक्सेना, तनिष्क सक्सेना सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।समारोह के सफल संचालन एवं सहयोग के लिए समाज के सचिव नितिन सक्सेना ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भक्ति, सौहार्द और उत्सव का सुंदर संगम देखने को मिला।

 

Top