इनरव्हील क्लब नीमच ने मनाया दीपावली मिलन समारोह, खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजी महफिल |@NeemuchToday

 नीमच टुडे न्यूज़ | सेवा और सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित इनरव्हील क्लब नीमच द्वारा साधारण सभा एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं इनरव्हील की संस्थापक ओलीवर गोल्डिंग के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सचिव प्रेरणा शर्मा ने इनरव्हील प्रार्थना का वाचन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित *सी.सी.सी. चेयरमैन एवं पूर्व मण्डलाध्यक्ष संगीता जोशी ने कहा कि इनरव्हील एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो वर्षभर समाजसेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाती है। उन्होंने सदस्यों से तन, मन और धन से संगठन के कार्यों में सहयोग देने का आह्वान किया। क्लब की अध्यक्ष अमरजीत कौर छाबड़ा ने दीपावली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “जैसे दीपक का एक छोटा सा प्रकाश अंधकार को मिटा देता है, वैसे ही हमारे छोटे-छोटे सद्कार्य किसी के जीवन में उजियारा भर सकते हैं।”  कार्यक्रम में सदस्यों के लिए लकी गेम और चेयर रेस जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। लकी गेम में ललिता मण्डवारिया, ज्योति वधवा, संगीता जोशी और कुसुम काला विजेता रहीं। वहीं चेयर रेस में नीलिमा भण्डारी प्रथम, अर्चना गोयल द्वितीय तथा मधु धनोतिया तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर सरोज गांधी, हेमांगिनी त्रिवेदी, दीपा लालवानी, उषा खंडेलवाल, शशि मोंगा, निशा धानुका, सरिता पाटीदार, मंजु ओझा, सरिता गोयल, नेहा गुप्ता, सीमा अरोड़ा, निर्मला मित्तल और अलका खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष तृप्ति दुआ ने किया तथा आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष अल्का चड्डा ने किया। समारोह का समापन सामूहिक उत्साह और मधुर मिलन के साथ हुआ।

Top