श्रीमति शांतिंदेवी जी बनौधा का निधन, आज होगा चलित उठावना |@NeemuchToday

||उठावना ||

शहर के प्रतिष्ठित बनौधा परिवार की पूज्य माताजी एवं गौरव, विशाल, अमन, योगेन्द्र की दादी तथा अभिषेक और अंकित की परदादी श्रीमति शांतिंदेवी जी बनौधा का स्वर्गवास दिनांक 24 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को हो गया।

स्व. शांतिंदेवी जी का चलित उठावना आज दिनांक 26 अक्टूबर 2025, रविवार को सायं 4:30 बजे रखा गया है।
स्थान — सज्जन टॉवर के पीछे, फव्वारा चौक, नीमच।

शोकाकुल:
कैलाश बनौधा, राजेश बनौधा
एवं समस्त बनौधा परिवार, नीमच

फर्म: गौरव रेफ्रिजरेशन, नीमच

परिवारजन, मित्रगण और शुभचिंतकों से अनुरोध है कि वे दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना में सम्मिलित हों।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति ????️

 जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी 

Top