अग्रवाल परिवार में शोक - श्रीमती इंदुदेवी अग्रवाल का आकस्मिक निधन@NeemuchToday

||शोक संदेश ||

गहन दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि
श्रीमती इंदुदेवी अग्रवाल
(धर्मपत्नी स्वर्गीय राधेश्याम जी अग्रवाल)
का आकस्मिक निधन दिनांक 26 अक्टूबर 2025, रविवार को हो गया।

उनका उठावना दिनांक 27 अक्टूबर 2025, सोमवार को सायं 4:00 बजे,
CSV अग्रोहा भवन, गोमाबाई रोड, नीमच (म.प्र.) में रखा गया है।

शोकाकुल परिवार:
माताजी एवं
विशाल, प्रतीक, हर्षिल, आकांशा, डॉ. सुप्रिया, सिमरन
अनिल अग्रवाल
सुनील अग्रवाल

फर्म:
राजकमल आर्मी स्टोर्स, नीमच (म.प्र.)

ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें
और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति ????️

 जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी

Top