सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री मुरली मनोहर जाधव का निधन..@NeemuchToday

 

शोक संदेश

गहन दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि श्री मुरली मनोहर जी जाधव (सेवानिवृत्त प्राचार्य) का आज प्रातःकाल दुखद निधन हो गया है। वे अखिलेश जाधव (प्रोफेसर, रायपुर), रूपेश जाधव (एडवोकेट) एवं कपिलेश जाधव के पूज्य पिताजी तथा सुनील जाधव (कॉन्वेंट), सुशील जाधव (एमिनेंट स्कूल, नीमच) के ताऊजी एवं आयुष, मेहुल, आदित्य और नैतिक के आदरणीय दादाजी थे।

उनकी अंतिम यात्रा आज सायं 4:00 बजे उनके निवास स्थान 41, शिक्षक कॉलोनी, नीमच से शव वाहन द्वारा नीमच सिटी रोड मुक्ति धाम के लिए प्रस्थान करेगी।

शोकाकुल: अखिलेश जाधव, रूपेश जाधव, कपिलेश जाधव, सुनील जाधव, सुशील जाधव, आयुष, मेहुल, आदित्य, नैतिक एवं समस्त जाधव परिवार।

जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी

Top