नीमच टुडे न्यूज़ | सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा परिवार नीमच का रंगारंग भव्य दीपावली मिलन समारोह सुमधुर संगीतमय भजन संध्या एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ स्थानीय सुंदरम मैरिज गार्डन में सोमवार को संपन्न हुआ। सर्वप्रथम माता लक्ष्मी, विघा की देवी सरस्वती, गौरी पुत्र गणेश, भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण, कुमकुम तिलक एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। परिषद परिवार के सदस्यों द्वारा उत्साह के साथ राधे कृष्णा जी का दरबार सजाते हुए भजन गायक पंकज तिवारी मनासा एवं उनकी टीम द्वारा सुमधुर संगीतमय भक्तिमय भजनों के साथ झूमते नाचते हुए आनंद उठाया एवं ठाकुर जी की आराधना की । फैंसी ड्रेस की प्रस्तुति पारंपरिक वेशभूषा में दी गई, जिसमें महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रथम तीन परिवार जो कार्यक्रम स्थल पर सबसे पहले पहुंचे उन्हें एवं फैंसी ड्रेस के सभी प्रतिभागियो को पुरस्कार दिए गए । सेल्फी पाईंट पर सभी ने आकर्षक सेल्फीयां ली। अंत में आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में रीजनल सेक्रेटरी सेवा प्रदीप चौपडा (जावद), प्रांतीय संरक्षक सुनील सिंहल, अध्यक्ष रवि पोरवाल, सचिव पिंटू शर्मा , कोषाध्यक्ष संदीप दरक, संतोष चोपड़ा आदि 100 से अधिक सदस्य मौजूद थे ।महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख श्रीमति सरिता पोरवाल, माया पोरवाल, गरिमा माहेश्वरी, सुनीता मंगल, लताशा शक्तावत, मीना जायसवाल , अर्चना गट्टानी, सुनीता सिंहल आदि सदस्य मौजूद थे। आभार सचिव पिंटू शर्मा ने माना ।कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज माहेश्वरी ने किया। उपरोक्त जानकारी भारत विकास परिषद शाखा नीमच के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी द्वारा दी गई।
