भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती हर्षोल्लास से मनाई मेवाड़ा समाज ने दो संरक्षकों को दिया ‘समाज रत्न सम्मान’, 50 प्रतिभाओं को किया सम्मानित शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, शिक्षा व सामाजिक जागरूकता पर दिया बल |@NeemuchToday


नीमच टुडे न्यूज़ | सिंगोली से लगभग 34 किलोमीटर दूर स्थित जोगणिया माता मंदिर परिसर में बुधवार को मेवाड़ा (कलाल) समाज द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

इस अवसर पर समाजजनों ने पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे बैंड-बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली।  शोभायात्रा का शुभारंभ मेवाड़ा समाज धर्मशाला, जोगणिया माता परिसर से हुआ जो मंदिर दर्शन के बाद रामलीला मैदान पहुंची, जहां मुख्य समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सत्यनारायण जोशी (अध्यक्ष, जोगणिया माता शक्तिपीठ), समाज अध्यक्ष कन्हैयालाल मेवाड़ा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जोशी ने कहा—

“किसी भी समाज की प्रगति के लिए शिक्षा सबसे अहम आधार है। जब समाज शिक्षित होगा, तभी सर्वांगीण विकास संभव है।”

उन्होंने सभी सम्मानित प्रतिभाओं को बधाई देते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज व देश का गौरव बढ़ाने का आह्वान किया।

सम्मान समारोह

समारोह में समाज के दो वरिष्ठ संरक्षकों—

  • देवीलाल मेवाड़ा (भोपतपुरा) तथा

  • उदयलाल मेवाड़ा (टहला)
    को “समाज रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया।

साथ ही समाज की 50 से अधिक मेधावी प्रतिभाओं को भी मंच पर सम्मानित किया गया।

मुख्य उपस्थितजन

कार्यक्रम में समाज के संरक्षक नन्दलाल मेवाड़ा (लाडपुरा), गोपाललाल मेवाड़ा (बिजौलिया), सत्यनारायण मेवाड़ा (बिजौलिया), पूर्व अध्यक्ष जदावचन्द्र मेवाड़ा (होड़ा), घीसालाल मेवाड़ा (देदिया), अध्यक्ष कन्हैयालाल मेवाड़ा (धारला), उपाध्यक्ष सत्यनारायण मेवाड़ा (टहला), कोषाध्यक्ष ललित मेवाड़ा (माण्डलगढ़), तथा सचिव कमलेश मेवाड़ा (धामंचा) सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

समाज के संदेश

वक्ताओं ने अपने संबोधन में समाज में शिक्षा, एकता, नशामुक्ति तथा कुरीतियों के उन्मूलन पर विशेष बल दिया। समारोह में उपरमाल, खेराड़, आंतरी, धारला, बिजौलिया, बेगूं, बस्सी, महुआ, बीगोद सहित अनेक क्षेत्रों से समाजजन बड़ी संख्या में पहुंचे।

कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज कुमार मेवाड़ा (पूर्व सचिव, गोपालपुरा) ने किया।

Top