नीमच में सहस्रार्जुन भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया सहस्रार्जुन धाम में दो दिवसीय कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व भक्ति भाव से सराबोर हुआ वातावरण |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । कार्तिक शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर कलवार शिरोमणि, माहिष्मती सम्राट, भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र अवतार महाराजाधिराज भगवान सहस्रार्जुन देव का जन्मोत्सव सहस्रार्जुन धाम, नीमच स्थित मंदिर परिसर में बड़े ही धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम में भाग लिया। पहले दिन दीप प्रज्वलन व महाआरती से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बच्चों ने फैंसी ड्रेस, नृत्य व गायन प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई, जबकि महिलाओं ने भजन व नृत्य प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्ति-मय बनाया। समाजजनों ने आराध्य देव की महिमा, शिक्षा और सामाजिक एकता पर प्रेरक उद्बोधन दिए। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। दूसरे दिन भगवान का जलाभिषेक, श्रृंगार, पूजन और हवन हुआ। भजनों के साथ संपूर्ण परिसर में भक्ति की भावना व्याप्त रही। समाज अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल और वरिष्ठ जनों ने पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन समाज सचिव मुकेश देवीलाल जायसवाल ने किया। भीलवाड़ा से पधारे विशेष अतिथि राजेश जायसवाल ने मंदिर विकास हेतु ₹21,000 की सहयोग राशि प्रदान की। कार्यक्रम में समाजसेवी ओमप्रकाश जायसवाल, अजय चाचा, शांतिलाल, वीरेंद्र, भंवरलाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ व बच्चे उपस्थित रहे। 

सभापति  छाया जायसवाल ने समाज विकास व एकता के संकल्प दोहराए।
कार्यक्रम का समापन आरती व प्रसादी वितरण के साथ हुआ।

Top