नीमच टुडे न्यूज़ । देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को झाबुआ जिले सहित पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिलेभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। झाबुआ नगर में प्रातः 8:00 बजे “एकता दौड़ (Run for Unity)” का भव्य आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व पुलिस विभाग द्वारा किया गया। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ यह दौड़ आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएँ, एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवक, स्वयंसेवी संस्थाएँ एवं नागरिकगण शामिल हुए। मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ ऐतिहासिक राजवाड़ा परिसर से हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया रहीं, जबकि कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रारंभ में सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और सभी उपस्थितजनों को “राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ” दिलाई गई। इसके पश्चात मंत्री निर्मला भूरिया ने “एकता दौड़” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ राजवाड़ा चौक से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, जेल चौराहा होते हुए पुलिस लाइन परिसर पर संपन्न हुई। मार्ग में स्थानीय नागरिकों और विद्यार्थियों ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और “एकता का संदेश” देने वाले नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। मंत्री निर्मला भूरिया ने अपने संबोधन में कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया। उनका जीवन राष्ट्रीय एकता, दृढ़ संकल्प और निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा देता है।” उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे एकता, भाईचारे और राष्ट्रभक्ति की भावना को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। दौड़ के समापन पर पुलिस लाइन परिसर में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर भानू भूरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी रूपरेखा यादव, डीएसपी कमलेश शर्मा, जिले के गणमान्य नागरिक, मीडियाकर्मी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
