नीमच का गौरव बढ़ाने वाले गौत्रा परिवार के बच्चों का सिख्ख समाज करेगा सम्मान |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । गुरुनानक जयंती के पावन पर्व पर सिख्ख समाज विकास समिति नीमच के तत्वावधान में शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले गौत्रा परिवार के तीन नन्हे खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। यह सम्मान समारोह 5 नवंबर को गुरुद्वारा परिसर में समाजजनों की उपस्थिति में आयोजित होगा।समिति के अध्यक्ष हरभजन सिंह सलूजा, सचिव सतपाल सिंह छाबड़ा और मीडिया प्रभारी मनदीप सिंह गौत्रा ने बताया कि गौत्रा परिवार के बच्चों ने अपने खेल कौशल से न केवल नीमच बल्कि पूरे सिख्ख समाज का मस्तक गर्व से ऊँचा किया है।

 

तनवीर सिंह गौत्रा (14 वर्ष) ने हॉकी में नेशनल स्तर तक खेलकर सफलता हासिल की है, जबकि उनकी बहन गुरशीष कौर (11 वर्ष) ने बास्केटबॉल में नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं परिवार के इश्मित सिंह (12 वर्ष) ने बास्केटबॉल में राज्य स्तर तक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और शतरंज में जिला स्तर पर शानदार खेल दिखाया।श्री सलूजा ने कहा कि इन तीनों बच्चों की उपलब्धियां समाज के लिए गर्व की बात हैं और यह सम्मान समारोह अन्य बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। कार्यक्रम में समाज के सभी सदस्य बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

Top