राजकुमार चौहान निर्विरोध बने क्षत्रिय नायक समाज युवा संगठन के नीमच जिला अध्यक्ष । युवा नेतृत्व को मिली नई पहचान, लगा बधाइयों का तांता | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। क्षत्रिय नायक समाज युवा संगठन द्वारा प्रदेशभर में नए पदाधिकारियों की घोषणा की जा रही है। इसी क्रम में नीमच जिला अध्यक्ष पद के लिए ग्राम जवासा निवासी राजकुमार चौहान (पुत्र श्री तुलसीराम चौहान) को निर्विरोध रूप से चुना गया है। जिनका कार्यकाल 1 वर्ष का होगा।

राजकुमार चौहान का नामांकन जिला अध्यक्ष पद हेतु प्राप्त हुआ था और निर्धारित समयावधि में किसी अन्य अभ्यर्थी द्वारा नामांकन प्रस्तुत नहीं किए जाने पर संगठन ने सर्वसम्मति से उन्हें निर्विरोध जिला अध्यक्ष घोषित किया। उनकी घोषणा के साथ ही समाज में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई।संगठन के पदाधिकारियों, वरिष्ठजनों और युवाओं ने चौहान को बधाई देते हुए कहा कि उनका नेतृत्व समाज के लिए नई दिशा और नई ऊर्जा लेकर आएगा। समाज प्रतिनिधियों ने विश्वास जताया कि राजकुमार चौहान अपने कार्यकाल में समाज उत्थान, संगठन सशक्तिकरण और युवाओं को नई राह दिखाने के लिए निरंतर कार्य करेंगे। युवाओं ने उनके चयन को नई सोच और नए नेतृत्व की शुरुआत बताते हुए स्वागत किया। पूरे क्षेत्र में बधाइयों का दौर जारी है ।

Top