आशा व पर्यवेक्षकों का भुगतान बकाया, सीटू के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पर रैली, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि जिले की आशा कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आज प्रदर्शन किया। आशा कार्यकर्ताओं ने पहले कलेक्टर कार्यालय परिसर में रैली निकाली तथा हनुमान मंदिर में बैठक कर आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की। इसके बाद मिशन संचालक के नाम संबोधित ज्ञापन  तहसीलदार संतोष कुमार मालवीय को सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि प्रदेशभर में आशा और पर्यवेक्षकों का भुगतान लंबे समय से लंबित है। कई जिलों में पिछले तीन–तीन महीनों से वेतन एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे हजारों आशाएँ आर्थिक संकट से जूझ रही हैं। दशहरा और दीपावली जैसे प्रमुख त्यौहारों के दौरान भी भुगतान न होना अत्यंत चिंता का विषय बताया गया। आशा कार्यकर्ता नियमित रूप से फील्ड में कार्य करती हैं, लेकिन राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में तय किए गए न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा तथा श्रमिक दर्जे जैसे अधिकार अब तक लागू नहीं किए गए हैं। मांगों में— सभी बकाया भुगतान की तत्काल अदायगी, बढ़ी हुई केंद्र सरकार की राशि का एरियर सहित भुगतान, हर माह की 5 तारीख तक नियमित वेतन/प्रोत्साहन भुगतान, वेतन की पर्ची जारी करना तथा बीएलओ कार्य से मुक्त करने की मांगें प्रमुख रहीं। ज्ञापन का वाचन शीला कुमारी ने किया। इस दौरान सीटू राज्य सचिव कामरेड शैलेंद्र सिंह ठाकुर, जिला महासचिव सुनील शर्मा, तथा सैकड़ों आशा–पर्यवेक्षक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Top