कृति संस्था ने विधायक दिलीप सिंह परिहार को सौंपा 5 प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत ज्ञापन, शीघ्र कार्रवाई की मांग |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ ।  नगर की प्रमुख साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था कृति ने शहर और जिले के समग्र विकास से जुड़े पाँच महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने हेतु नीमच विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार को विस्तृत ज्ञापन सौंपा। संस्था के अध्यक्ष डॉ. अक्षय राजपुरोहित, सचिव कमलेश जायसवाल और प्रचार सचिव कृष्णा शर्मा ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को विधायक निवास पहुँचकर वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र कार्रवाई का आग्रह किया। पहली मांग में चंबल जल प्रदाय योजना में नीमच शहर को शामिल करने पर जोर दिया गया। संस्था ने बताया कि शहर वर्षों से पेयजल संकट झेल रहा है और चंबल का पानी भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। दूसरी मांग में सीएम राइज स्कूल के  लिए भूमि चयन का मुद्दा उठाया गया, जिसके लिए हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक-2 एवं जीवाजी राव छात्रावास को सर्वाधिक उपयुक्त माना गया। तीसरी मांग में शहर में इंडोर–आउटडोर स्टेडियम निर्माण को शीघ्र प्रारंभ करने की आवश्यकता बताई गई। चौथे बिंदु में जिला अस्पताल का पुनर्निर्माण कर आधुनिक बहुमंजिला भवन बनाने तथा स्टाफ क्वार्टर के लिए ग्वालतोलिया क्षेत्र को उपयुक्त बताया गया। पाँचवीं मांग में नगर पालिका क्षेत्र विस्तार* के लिए मास्टर प्लान–2035 के तहत प्रस्तावित 13 गाँवों को शामिल करने की प्रक्रिया तेज करने की अपील की गई। प्रतिनिधिमंडल में किशोर जेवरिया, प्रकाश भट्ट, सत्येंद्र सिंह राठौड़, सत्येंद्र सक्सेना, रघुनंदन पाराशर, भरत जाजू, डॉ. पृथ्वी सिंह वर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। विधायक परिहार ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।

Top