नीमच टुडे न्यूज़ | कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष, नीमच में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की मृत्यु अथवा सेवानिवृत्ति से संबंधित पीपीओ, जीपीएफ पेंशन एवं अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का निराकरण 15 दिसंबर 2025 तक हर हाल में किया जाए। उन्होंने सभी डीडीओ को यह भी निर्देशित किया कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के पति-पत्नी के संयुक्त बैंक खाते अनिवार्य रूप से खुलवाएं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने जिले में महिलाओं और किशोरी बालिकाओं की हीमोग्लोबिन स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित एनीमिक बालिकाओं की नियमित काउंसलिंग, उपचार और फॉलोअप सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग को निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को अपने विभागीय कर्मचारियों को ई-नशामुक्त अभियान की शपथ दिलाकर पोर्टल पर दर्ज कराने को कहा गया। स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों की बाउंड्रीवॉल निर्माण के प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के त्वरित एवं संतोषजनक निराकरण पर जोर देते हुए कहा कि सभी एसडीएम, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और नगरीय निकाय SI/R फॉर्म की लगातार मॉनिटरिंग कर कार्य समय सीमा में पूर्ण करवाएं।