नीमच टुडे न्यूज़ | म.प्र. ऊर्जा विभाग द्वारा लागू समाधान योजना 2025-26 के तहत नीमच ज़िले में योजनाका प्रभावी क्रियान्वयन जारी है और सोमवार 17 नवम्बर 2025 तक कुल 935 उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जा चुका है, जिन्हें 2.55 लाख रुपये से अधिक की रियायत प्रदान की गई है। इनमें से 892 उपभोक्ताओं ने एकमुश्त बकाया राशि जमा कर पात्रतानुसार शत-प्रतिशत सरचार्ज माफी का लाभ उठाया, जबकि 43 उपभोक्ताओं ने किश्तों में भुगतान का विकल्प चुना, जिनके लिए 90 प्रतिशत तक सरचार्ज माफी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। समाधान योजना से नीमच सर्कल को करीब 36.60 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं. नीमच के अधीक्षण यंत्री जे.पी. ठाकुर ने बताया कि प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में योजना का क्रियान्वयन तेजी से आगे बढ़ रहा है तथा तीन माह के बिजली बकायादार उपभोक्ताओं को इसमें शामिल होकर लाभ उठाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एकमुश्त भुगतान करने पर पूर्ण सरचार्ज माफ होगा, जबकि किश्तों में भुगतान पर भी उपभोक्ता भारी राहत प्राप्त कर सकते हैं। अधीक्षण यंत्री ने अधिकाधिक उपभोक्ताओं से समाधान योजना का लाभ लेने की अपील की है।