सुवासरा में कांग्रेस का BLA-2 प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, S.I.R. अभियान को प्रभावी बनाने पर जोर |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी मन्दसौर द्वारा सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ब्लॉक स्तरीय BLA-2 प्रशिक्षण शिविर 19 नवंबर को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (S.I.R.) कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कयामपुर, सीतामऊ, सुवासरा और शामगढ़ ब्लॉकों में ये शिविर आयोजित किए गए, जिनमें नवनियुक्त बूथ लेवल एजेंट (BLA-2), मंडल प्रभारी, सेक्टर अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया, फॉर्म-6, 7, 8 और 8A भरने की विधि, डुप्लीकेट, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रक्रियाओं की बारीकियों पर भी प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस प्रभारी मनोज राजानी, जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रशिक्षक प्रभारी के.एल.जी. गोसर, विधानसभा प्रत्याशी राकेश पाटीदार सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। राजानी ने कहा कि “पार्टी का असली रक्षक बीएलए है, जिसकी भूमिका मतदान केंद्र पर महत्वपूर्ण होती है।” वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुर्जर ने इसे लोकतंत्र की मजबूती का माध्यम बताया | 

 

Top