नीमच टुडे न्यूज़। महावीर इंटरनेशनल प्रियदर्शिनी द्वारा सेवा कार्यों की श्रृंखला के तहत बुधवार को नीमच रतलाम जोन की चेयरपर्सन रेखा अनुराग जैन के सानिध्य में संदीपनि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नीमच कैंट में बालिकाओं को 100 सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत “मेरी भावना” प्रार्थना से हुई, जिसके बाद वुमन्स एम्पावर के डिप्टी डायरेक्टर आशा सांभर ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। रेखा अनुराग जैन ने बालिकाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता, सेनेटरी नैपकिन के सही उपयोग और निस्तारण की आवश्यक जानकारी दी। महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रदीप धाकड़ ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य जारी रखने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जोन सेक्रेटरी संतरा विरवाल, सचिव संगीता भामावत, सह सचिव उमा शर्मा, प्राचार्य किशोर नान्देचा, मंजुलाधीर सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।