26 नवम्बर तक इम्युरेशन फॉर्मों का 100% डिजिटलीकरण पूरा करें: कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का निर्देश |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जिले के सभी बीएलओं को निर्देश दिए हैं कि वे आगामी 26 नवम्बर तक अपने क्षेत्र के 100 प्रतिशत मतदाताओं के इम्युरेशन फॉर्मों का बीएलओ ऐप पर डिजिटलीकरण का कार्य हर हाल में पूरा करें। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि जिन बीएलओं ने अपना कार्य पूर्ण कर लिया है, उन्हें कम प्रगति वाले बीएलओं को सहयोग हेतु तैनात किया जाए। उन्होंने बताया कि बीएलओं के साथ तैनात सहयोगी कर्मचारियों — सचिव, पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक, वार्ड प्रभारी इत्यादि को भी इस कार्य में सक्रिय रूप से सहयोग करना होगा। यदि किसी बीएलओं को कार्य के दौरान कोई समस्या आती है, तो वे तहसीलदार या एसडीएम को सूचित करें, जिससे उनकी समस्या का तत्काल समाधान किया जा सके। कलेक्टर चंद्रा ने यह निर्देश शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष, नीमच से आयोजित गूगल मीट (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से दी गई समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में नीमच, जावद और मनासा क्षेत्र के सभी बीएलओं, एसडीएम एवं तहसीलदार शामिल हुए। बैठक के दौरान विधानसभा वार मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर एडीएम बी. एस. कलेश, एसडीएम संजीव साहू, किरण आंजना, प्रति संघवी सहित बीएलओ सुपरवाइजर भी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बताया कि कई बीएलओं ने शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिन बीएलओं की प्रगति धीमी है, वे भी निर्धारित समय सीमा में तेजी से कार्य पूर्ण करेंगे।

Top