नीमच टुडे न्यूज़ । जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत शत-प्रतिशत इम्युरेशन फॉर्मों का डिजिटलीकरण सर्वप्रथम पूर्ण करने वाले तीन बीएलओं को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कलेक्ट्रेट में शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। खुशालपुरा मनासा के मतदान केंद्र क्रमांक 124 के पंचायत सचिव श्यामलाल राठौर ने 456 मतदाताओं के फॉर्म, हाथीपुरा जावद के केंद्र 61 के प्रयोगशाला शिक्षक लीलाधर सिंह शक्तावत ने 409 मतदाताओं के फॉर्म और आलोरी के केंद्र 66 के माध्यमिक शिक्षक जफर मोहम्मद खान ने 791 मतदाताओं के फॉर्म बीएलओ ऐप पर अपलोड कर अपना कार्य सबसे पहले पूरा किया। कलेक्टर ने इन बीएलओं से उनके कार्य, अनुभव और चुनौतियों के बारे में चर्चा की तथा उन्हें अन्य बीएलओं को SIR कार्य में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर एडीएम बी. एस. कलेश भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि जिले के अन्य बीएलओं जो निर्धारित समय से पहले इम्युरेशन फॉर्मों का डिजिटलीकरण कार्य पूर्ण करेंगे, उन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा, जिससे सभी बीएलओं उत्साह के साथ समयबद्ध तरीके से कार्य कर सकें।