नीमच टुडे न्यूज़ । स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत मेघनगर वार्ड क्रमांक 3 में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) परियोजना का भूमिपूजन महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने किया। ₹167 लाख की लागत से बनने वाली यह परियोजना 0.55 एमएलडी क्षमता वाले आधुनिक STP के निर्माण के साथ नालों के इंटरसेप्शन और डायवर्ज़न के जरिए नगर में वैज्ञानिक एवं सुरक्षित जल प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। अक्टूबर 2026 तक पूर्ण होने वाली इस परियोजना से मेघनगर में स्वच्छता, जनस्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण को नया सुदृढ़ आधार मिलेगा। मंत्री भूरिया ने कहा कि यह योजना नगर के सतत विकास और पर्यावरणीय सुरक्षा की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है और नागरिकों का सहयोग इसकी सफलता में अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, पूर्व विधायक कलसिंह भाभर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रीतिका पाटीदार, सीएमओ राहुल सिंह वर्मा सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।