प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री ने किया माधवम हॉस्पिटल का उद्घाटन, मरीजों को मिलेगी अपोलो जैसी सुविधाएँ |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | मनासा नगर और आसपास के क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित मारू परिवार के माधवम हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद एवं किसान नेता बंशीलाल गुर्जर, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक ओमप्रकाश सखलेचा सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल संदेश के माध्यम से शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि वे इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि मारू परिवार के सदस्य के रूप में आए हैं। उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर और स्टाफ के मधुर व्यवहार को मरीज के आधे कष्ट की दवा बताया। पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि जो व्यक्ति अपने मूल की तरफ लौटता है, वह भूल नहीं सकता, और मारू परिवार ने परोपकार की भावना से यह कदम उठाया है। सांसद गुर्जर ने महानगर छोड़कर मनासा में सेवा देने के निर्णय की सराहना की। डॉ. सर्वेश मारू ने बताया कि हॉस्पिटल में हृदय रोग उपचार, डिजिटल एक्स-रे, टीएमटी मशीन और 24 घंटे ओपीडी जैसी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी तथा भविष्य में 30 बेड से बढ़ाकर 100 बेड तक विस्तार का लक्ष्य है।


Top