दुलाखेड़ा में मानवता का अद्भुत संगम, आईएचआरएसओ ने मनाया मानवाधिकार दिवस | @Neemuch Today

नीमच टुडे न्यूज़ | विश्व मानवाधिकार दिवस पर अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन (आईएचआरएसओ) ने दुलाखेड़ा स्थित निराश्रित सेवाश्रम में सेवा और संवेदना का अनूठा आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीपीसी दिलीप व्यास, आईएचआरएसओ जिला संयोजक सुरेश जोशी और सरपंच प्रतिनिधि रामा गुर्जर ने दीप प्रज्वलन से किया। व्यास ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा किसी भी सीमा की मोहताज नहीं।
प्रतियोगिताओं में दिव्यांग बच्चों ने चेयर रेस और रनिंग में शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शोभना मीणा और डीएलओ प्रवीण पूनिया ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किए। ठंड को देखते हुए सभी प्रतिभागियों को गर्म कपड़े वितरित किए गए और सैकड़ों लोगों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में पवन पाटीदार, ज्योति मूंदड़ा व अन्य समाजसेवियों की सक्रिय उपस्थिति रही। आयोजन को सफल बनाने में आईएचआरएसओ की पूरी टीम, विशेषकर पिंकी ठाकुर और सहयोगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Top