नीमच में “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” विशेष शिविर में 38 लाख का निष्क्रीय खातों का निराकरण | @Neemuch Today

नीमच टुडे न्यूज़ । राज्य स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति के निर्देशानुसार जिला अग्रणी बैंक, नीमच द्वारा “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान के तहत विशेष शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर डीईए फंड के निपटान के लिए फोर ज़ीरो चौराहा, नीमच में लगाया गया। शिविर में जिले की 11 बैंक शाखाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।शिविर में 51 निष्क्रीय (DEAF) खातों में कुल 38 लाख रुपये का सफल निराकरण किया गया, जो पिछले 10 वर्षों से निष्क्रिय थे। स्टेट बैंक दशहरा मैदान के मुख्य प्रबंधक सत्यवान मेहरा ने बताया कि 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक जिले के विभिन्न ब्लॉकों में ऐसे शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे, ताकि सभी निष्क्रीय खातों का निपटान तेज़ी से किया जा सके।इस अवसर पर एलडीएम शिशांतु शेखर ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जनता की जमा पूंजी को सुरक्षित करना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।

Top