नीमच टुडे न्यूज़ । प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने बुधवार को नीमच प्रवास के दौरान टाउन हॉल में आयोजित जैविक हाट बाजार एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने जैविक किसानों एवं स्व-सहायता समूहों द्वारा प्रस्तुत उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना करते हुए इसे किसानों और महिलाओं के लिए आय बढ़ाने का सशक्त माध्यम बताया। जैविक हाट बाजार में जिले के किसानों द्वारा उत्पादित जैविक फल-सब्जियां, अनाज, दालें, विभिन्न प्रकार का शहद, पापड़, जैविक खाद, टोफू पनीर, किनोवा, रंगीन शिमला मिर्च सहित अनेक उत्पाद प्रदर्शित किए गए। स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित मिट्टी के बर्तन, लाख की चूड़ियां, आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं चॉकलेट भी आकर्षण का केंद्र रहीं। किसान कमलशंकर विश्वकर्मा द्वारा बनाए गए बांस के टूथब्रश विशेष रूप से सराहे गए। इस अवसर पर विधायकगण, कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने भी स्टॉलों का अवलोकन किया। कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों ने भी प्रदर्शनी लगाई।