आरबीएस के शिविर में 32 बच्चों का निःशुल्क उपचार, गंभीर रोगों पर त्वरित कार्रवाई | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन्मजात एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों के उपचार हेतु विशेष शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए गहन सर्वे में 86 बच्चों को उपचार एवं फॉलोअप के लिए चिन्हित किया गया, जिनकी विकासखंड स्तर पर जांच की गई। बुधवार को डीईआईसी जिला चिकित्सालय नीमच में आयोजित शिविर में 32 बच्चों का उपचार किया गया। कटे होंठ एवं फटे तालू से पीड़ित बच्चों की जांच हेतु भोपाल स्थित लाहोटी हॉस्पिटल से डॉ. चंचल एवं उनकी टीम उपस्थित रही, जिसमें 11 बच्चों की जांच की गई तथा तीन बच्चों को तत्काल सर्जरी के लिए वाहन द्वारा भोपाल भेजा गया। इसके अतिरिक्त हृदय रोग से पीड़ित चार बच्चों एवं न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट से ग्रसित एक बच्चे को उच्च केंद्र पर निःशुल्क उपचार हेतु रेफर किया गया। शिविर में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अंकिता पंड्या एवं सीएमएचओ डॉ. आर.के. खघोत के मार्गदर्शन में चिकित्सकों एवं आरबीएसके टीम ने सेवाएं दीं। सभी बच्चों का उपचार आरबीएस के अंतर्गत निःशुल्क किया जाएगा।

 

Top