स्व-सहायता समूह की महिलाएं खेतों में लगा रहीं फलदार बगियां, आय बढ़ाने की पहल | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | जिले में स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से “एक बगिया मां के नाम” योजना के तहत फलदार पौधों का रोपण कराया जा रहा है। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को अतिरिक्त आय के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। योजना के तहत प्रत्येक हितग्राही महिला को फलदार पौधों की एक बगिया विकसित करने के लिए 2.63 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से महिलाएं पौधों की सुरक्षा के लिए पोल एवं वायर फेंसिंग लगाकर बगिया को सुरक्षित कर रही हैं। अब तक जिले की 316 स्व-सहायता समूह की महिलाएं अपने खेतों में फलदार पौधों का रोपण कर चुकी हैं। ग्राम रेवली देवली निवासी जय भोलेनाथ स्व-सहायता समूह से जुड़ी श्रीमती मीना नागदा ने भी अपने खेत में संतरे के पौधे लगाकर बगिया तैयार की है। शासन से मिली सहायता से उन्होंने सुरक्षा बाड़ लगाई है। इस सहयोग के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया।

Top