ऑल इंडिया लॉ प्रवेश परीक्षा में चार्मी बाहेती चयनित, जिले का नाम रोशन | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । नीमच जिले की प्रतिभाशाली छात्रा चार्मी बाहेती ने ऑल इंडिया लॉ प्रवेश परीक्षा 2025 में सफलता हासिल कर जिले सहित पूरे उज्जैन संभाग को गौरवान्वित किया है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली एवं कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CLAT/ILET) द्वारा 7 एवं 14 दिसंबर को आयोजित परीक्षा का परिणाम हाल ही में घोषित किया गया, जिसमें चार्मी बाहेती का चयन देश की शीर्ष लॉ यूनिवर्सिटीज में हुआ है। चार्मी का चयन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली एवं बेंगलुरु में बीए एलएलबी पांच वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए हुआ है। यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष है क्योंकि इस परीक्षा में देशभर से लाखों विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस वर्ष बीए एलएलबी प्रोग्राम के लिए कुल 76,200 से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। चार्मी बाहेती की इस सफलता पर परिवारजनों, गुरुजनों, मित्रों एवं समाजजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Top