नीमच टुडे न्यूज़ । विधायक दिलीपसिंह परिहार ने शुक्रवार को डाक बंगले में पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री, एसडीओ और अभियंताओं के साथ बैठक कर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की। करीब दो घंटे चली बैठक में विधायक ने पिछले दो वर्षों में किए गए कार्यों का फीडबैक लिया और आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की। बैठक में जयसिंहपुरा बायपास से विभिन्न ग्रामों को जोड़ने और शेष ग्रामों को जिला स्तर से जोड़ने की संभावनाओं पर विचार किया गया। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नीमच जिले के हर गांव की कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो, जिससे शहरी, ग्रामीण और औद्योगिक क्षेत्रों को अधोसंरचना का लाभ मिले। विधायक परिहार ने कहा कि सड़कें केवल यातायात का साधन नहीं, बल्कि विकास, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक-सांस्कृतिक प्रगति का आधार हैं। प्रत्येक परियोजना को जनता के जीवन स्तर को सुधारने वाला माध्यम मानते हुए गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाएगा।