गरीब बेटियों की शादी में मदद करने वाले शोएब खान को नीमच में किया गया सम्मानित | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । गरीब बेटियों के सामूहिक विवाह कराकर उन्हें कर्जमुक्त बनाने वाले अंजुमन सदर शोएब खान का सम्मान किया गया। इस अवसर पर शैख़ सैय्यद पठान जिला कमेटी केसदर सलीम खान ने कहा कि आज की महंगाई के दौर में गरीब माता-पिता अपनी बेटियों की शादी के लिए अक्सर कर्ज लेने को मजबूर होते हैं, जिससे कई बार मानसिक और आर्थिक दबाव बढ़ जाता है। शोएब खान निंबाहेड़ा ने बड़े पीर की निस्बत से केवल 11 रुपये और ख्वाजा गरीब नवाज की निस्बत मोहब्बत में मात्र 6 रुपये में गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह कराकर माता-पिता को कर्ज से बचाया। उनके साथ समाजसेवी अनीश खान देवल्दी और राजा खान को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सैलिम खान ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य समाज में भाईचारे और मदद की भावना को बढ़ाते हैं। समारोह में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्यों ने शोएब खान का हार पहनाकर, शॉल उढ़ाकर और साफा बांधकर आत्मीय स्वागत किया।

Top