नीमच में जैविक हाट बाजार से किसानों को सीधा लाभ, जिला पंचायत बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । जिला प्रशासन नीमच की पहल से दशहरा मैदान पर प्रत्येक शनिवार आयोजित होने वाला जैविक हाट बाजार अब नागरिकों और किसानों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने, किसानों को सीधा विपणन मंच देने और आम लोगों को स्वास्थ्यवर्धक विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस हाट बाजार में नागरिकों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। यहां शुद्ध और प्रमाणित जैविक फल, सब्जियां और दैनिक उपयोग के उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध हो रहे हैं। इससे जैविक किसानों को प्रत्यक्ष उपभोक्ता संपर्क और बेहतर दाम मिल रहे हैं, जिससे उनकी आय में भी वृद्धि हो रही है।

विश्वकर्मा कृषि फार्म, भाटखेड़ी के किसान कमलाशंकर विश्वकर्मा द्वारा बनाए गए बांस के जैविक टूथब्रश उपभोक्ताओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जो पर्यावरण संरक्षण और स्वदेशी नवाचार का उदाहरण हैं। , शुक्रवार को जिला पंचायत नीमच की साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान शिवाजी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शिक्षा, प्रधानमंत्री सड़क योजना, कृषि, स्वास्थ्य और जल मिशन सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्य और अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने विकास से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे।

Top