BIG BREAKING: चलती ट्रेन से गिरा रेलवे कर्मचारी रेलवे कर्मचारी गोविंदा यादव की मौके पर मौत | @NeemcuhToday

नीमच टुडे न्यूज़ | जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार को नीमच निवासी युवक गजेंद्र नंदकिशोर यादव उर्फ़ गोविंदा यादव (उम्र 42 वर्ष) की चलती ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गजेंद्र यादव रेलवे विभाग में कर्मचारी थे और रतलाम से ड्यूटी पूरी कर नीमच लौट रहे थे। इसी दौरान चलदू के समीप किसी कारणवश उनका संतुलन बिगड़ गया और वे चलती ट्रेन से नीचे गिर गए। हादसा इतना गंभीर था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से मृतक का शव नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत्यु की पुष्टि की। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Top