प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत विशेष टीकाकरण शिविरों का निरीक्षण, जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । जिले में प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के शत-प्रतिशत टीकाकरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 26 एवं 27 दिसंबर को शहरी क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को कलेक्टर   हिमांशु चंद्रा ने जिला चिकित्सालय नीमच एवं वार्ड क्रमांक 15 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर संचालित विशेष टीकाकरण शिविरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि टीकाकरण से शेष रहे बच्चों व गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें शिविर तक लाया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे।

उन्होंने कहा कि यह अभियान जनस्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके पश्चात कलेक्टर ने जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड का भी निरीक्षण किया। शिशु बाह्य रोगी विभाग में अव्यवस्थित कतारें देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और क्यू-मैनेजमेंट के लिए टोकन प्रणाली लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही मरीजों व उनके सहयोगियों के बैठने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एसडीएम  संजीव साहू, सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटिल सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित रहा।

Top